तेहरान, जून 13 -- ईरान में शुक्रवार का दिन जुमे के चलते छुट्टी का होता है। लेकिन इजरायल ने इस दिन को उस पर हमले के लिए चुना और तड़के 3 बजे से ही मिसाइलों से अटैक कर दिया। इजरायल ने तेहरान के अलावा ईरान के परमाणु ठिकानों पर भी अटैक किए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी मारे गए हैं तो वहीं इस्लामिक रिवॉलूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी की भी मौत हुई है। इस हमले ने ईरान को हिला दिया है और अमेरिका से उसकी बातचीत खटाई में पड़ गई है। ईरान का कहना है कि इजरायल के हमले के पीछे अमेरिका भी है, जिससे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इनकार किया है। इस बीच ईरान ने इजरायल पर जवाबी ऐक्शन शुरू कर दिया है। इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने 100 ड्रोन छोड़कर जवाबी ऐक्शन की कोशिश की है। वहीं इजरायल का कहना है कि उसने ईरान से भेजे गए 1...