मैनपुरी, अगस्त 24 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी में अधिगम निष्कर्म एवं नवीन शिक्षण पद्धतियां, कहानी कथन एक प्रभावी शिक्षण विधि विषयों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। चार अनुभवी विशेषज्ञों याशिका भारद्वाज, डा. वीना मिश्रा, डा. निशि फोगाट और डा. मनीषा मिश्रा द्वारा प्रशिक्षित किया गया। ये सभी विशेषज्ञ सीबीएसई के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, नोएडा द्वारा नियुक्त किए गए थे। प्रथम सत्र में याशिका भारद्वाज व डा. वीना मिश्रा ने अधिगम निष्कर्ष की अवधारणा को विस्तृत रूप से स्पष्ट किया। बताया कि अधिगम निष्कर्ष वह अंतिम उपलब्धि है, जिसे विद्यार्थी किसी पाठ, गतिविधि व परियोजना के पश्चात प्राप्त करते हैं। द्वितीय सत्र में डा. निशि फोगाट और डा. मनीषा मिश्रा ने कहानी कथन को एक प्रभावी शिक्षण पद्धति के रूप में प्रस्तुत किया। कहा कि कहानी के माध्य...