नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। एक्टर्स की परफॉरमेंस, हमजा और रहमान डकैत का किरदार वायरल हो गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का धमाका कर दिया है और अब ऑडियंस दूसरे पार्ट का इंतजार कर रही है। धुरंधर 2 इस पहले पार्ट से भी ज्यादा एक्शन से भरपूर और शानदार होने वाली है। य एहुम नहीं बल्कि फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने लाइव हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत में बताया है।धुरंधर 2 में आने वाले हैं बड़े ट्विस्ट हाल में लाइव हिंदुस्तान के साथ बातचीत में नवीन कौशिक से जब धुरंधर 2 के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि फिल्म में डबल धमाका देखने को मिलने वाला है। एक्टर ने कहा, "50 टाइम्स जो भी आपने पार्ट वन में देखा है उसका 50 टाइम्स एक्शन। मै...