रांची, अगस्त 20 -- दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित बाईपास में स्मृति स्थल बनाया जाएगा। प्रस्तावित निर्माण स्थल के लिए नगर विकास विभाग ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड से जमीन मांगी है। आवास बोर्ड ने जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बाईपास रोड में डीपीएस स्कूल के पास स्थित भुसूर मौजा में गुरुजी का स्मृति स्थल बनाने की तैयारी है। मुख्य मार्ग पर स्थित भुसूर मौजा में कई एकड़ जमीन खाली पड़ी है। बता दें कि आवास बोर्ड ने अपने प्रस्तावित एकीकृत आवासीय योजना के लिए भुसूर सहित पांच मौजा में एचईसी से कई एकड़ जमीन का भी अधिग्रहण किया है। इसमें भुसूर मौजा में 59.13 एकड़ अधिग्रहित जमीन है। इसी में से शिबू सोरेन के स्मृति स्थल बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने का काम शुरू हुआ है। यह सबसे महत्वप...