देहरादून, जून 8 -- धामी सरकार जुलाई 2024 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 50 से बढ़ाकर 53 फीसदी कर चुकी है,लेकिन रोडवेज कर्मचारियों को अभी तक बढ़े हुए डीए का लाभ नहीं मिला है। इससे नाराज कर्मचारियों ने प्रबंधन से बढ़े हुए डीए के भुगतान की मांग उठाई है। रोडवेज कर्मचारियों को डीए का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। जनवरी 2024 में सरकार ने डीए 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया था। छह महीने बाद जुलाई में इसे बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया,लेकिन रोडवेज कर्मचारियों को अभी 50 फीसदी तक डीए ही मिल पा रहा है। इसका लाभ भी एक साल बाद दिया गया। सरकारी कर्मचारियों की तरह ही रोडवेज कर्मचारी प्रबंधन से डीए 53 फीसदी करने की मांग उठा रहे हैं। हालांकि, रोडवेज प्रबंधन ने एक महीने पहले हुई बोर्ड में यह प्रस्ताव रखा भी था, लेकिन वित्तीय स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने 46...