भागलपुर, जून 13 -- कहलगांव विधिज्ञ संघ का द्विवार्षिक चुनाव 28 जून को होगा। चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 14 से 19 जून तक होगी। चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता गणेश प्रसाद यादव ने गुरुवार को त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया है। त्रिस्तरीय कमेटी में अधिवक्ता ब्रजकिशोर सिंह, राजकुमार उपाध्याय और और नित्यानंद उपाध्याय का चयन हुआ है। वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर शत्रुघन कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर निर्वाची पदाधिकारी गणेश प्रसाद यादव ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...