भागलपुर, अगस्त 25 -- पति एवं संतान की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि के लिए हजारों महिला श्रद्धालुओं ने सिंह नक्षत्र के रविवार व्रत को कहलगांव तथा बटेश्वर स्थान के उत्तरवाहिनी गंगा तट में आस्था की डुबकी लगायी। सिंह नक्षत्र की पहली और अंतिम रविवार होने के कारण गंगा तट पर अहले सुबह से दूरदराज के इलाकों से विभिन्न ट्रेनों तथा निजी वाहनों द्वारा श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। बटेश्वर और कहलगांव शहर में स्नानार्थियो की भीड़ लगी रही। पंडित रामजी मिश्र रंजन ने बताया कि इस बार सिंह में एक ही रविवार है। रविवार को गंगा स्नान करने से कंचन काया और आरोग्यता और पुत्र पुत्रादि के साथ-साथ सारे परिवार का कल्याण होता है। इस व्रत को भी लोक आस्था का महापर्व छठ की तरह किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...