भागलपुर, सितम्बर 14 -- कहलगांव में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। कहलगांव-ओगरी पथ तीन जगहों पर जलमग्न हो चुका है। सरबदीपुर के ग्रामीण मदन मोहन सिंह ने कहा कि तीसरी बार यह सड़क जलमग्न हुआ है। अभी तो लोग किसी तरह आ-जा रहे हैं। ज्यादा पानी होने पर आवागमन बंद हो जाएगा। एनटीपीसी चांयटोला-धनौरा पथ दो जगह जलमग्न हो चुका है। तीन फीट पानी सड़क पर बह रहा है। वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। तौफिल-अंठावन बीरबन्ना पथ तो पूरी तरह जलमग्न है। नंदगोला तौफिल पथ भी तौफिल गांव के पास जलमग्न हो चुका है। तौफिल अंठावन गांव में कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ का पानी तेजी से गांव में प्रवेश कर रहा है। भोलसर उच्च विद्यालय त्रिमुहान का परिसर जलमग्न हो चुका है। वैसे यहां पठन-पाठन प्रभावित नहीं है। पकड़तल्ला, आमापुर, त्रिमुहान, मार्कण्डेय टोला, प...