हमीरपुर, जून 14 -- कुरारा, संवाददाता। कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगा फ्रीजर खराब रहने से एक वर्ष से मंडी आने वाले लोगों को ठंडा पेयजल नहीं मिल पा रहा है। वही बेरी तिराहा में लगा फ्रीजर भी खराब पड़ा है। नगर पंचायत द्वारा न तो सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था की गई है। न ही सार्वजनिक स्थानों पर लगे फ्रीजर ठीक कराए जा रहे है। कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगा फ्रीजर एक वर्ष से खराब पड़ा है। इसको न तो नगर पंचायत द्वारा ठीक कराया जा रहा है और न ही मंडी समिति द्वारा। किसान कमलेश, जयकरन, रमेश आदि ने बताया कि फ्रीजर खराब होने से गर्म पानी निकलता है। मंडी समिति द्वारा ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। मंडी में आने वाले किसानों को पेयजल तक नसीब हो रहा है। चार घड़े भी मंडी समिति द्वारा गर्मी को देखते हुए नहीं रखे गए है।इसी तरह बेरी तिराहा में लगा ...