शामली, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में विकास नगर कॉलोनी के ऊपर से एचटी लाइन खींचने के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन खींचना खतरे को आमंत्रण देना है, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। अभी तक बिजली विभाग और प्रशासन से कोई सहमति नहीं बन पाई है। धरना स्थल पर दिन-रात ग्रामीण डटे हुए हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग कड़ाके की सर्दी में भी अपनी मांग पूरी होने तक डटे रहने का संकल्प ले चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए आगामी 1 जनवरी तक का समय दिया गया है। इस दौरान पांच सदस्यीय कमेटी समझौते के प्रयास में जुटी हुई है। यदि समयसीमा में कोई हल नहीं निकला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इनसेट- कड़ाके की ठंड में धरन...