बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- कस्तूरबा स्कूल में रसोईयों व आदेशपाल की हुई प्रतिनियुक्ति, पर नहीं पहुंचीं बच्चियों को स्कूल में भोजन बनाने का संकट बरकरार, कई रसोईये नहीं मान रहीं आदेश कस्तूरबा स्कूल की रसोईयाा की हड़ताल पर जाने से बच्चियों को बनाना पड़ रहा भोजन डीपीओ ने कार्यालय आदेश जारी कर सख्ती से लागू कराने का बीईओ को दिया आदेश जिले में 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दो हजार छात्राएं करती हैं पढ़ाई फोटो : कस्तूरबा स्कूल : जिले के एक कस्तूरबा स्कूल में भोजन बनातीं छात्राएं। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवादददाता। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की रसोईयों की हड़ताल पर डटे रहने की वजह से बच्चियों को भोजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कई कस्तूरबा स्कूलों में वार्डन के साथ मिलजूल कर स्वयं के लिए भोजन बनाना पड़ रहा है। पांच दिनों से बच्च...