लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मितौली में छात्राओं को स्टडी टेबल किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, प्रशिक्षु आईएएस/ बीडीओ मनीषा धार्वे के हाथों स्टडी टेबल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन के साथ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ भगवान राव ने की। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार मास्टर, प्रभारी वार्डेन मेघा गंगवार, श्रीदेवी, मोना वर्मा, प्रज्ञा वर्मा, कीर्ति पांडे सहित विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। वहीं कल्लुआमोती न्याय पंचायत के सभी 9 स्कूलों, बिछिया नगरा, खानपुर ग्रंट, अमृतपुर, गुलराग्रंट, शिवपुरी, कल्लुआ मोती, शिवराजपुर, नकारा, ओल्लरापुर की 54 छ...