संतकबीरनगर, अगस्त 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का स्वास्थ्य खराब होने की संख्या बढ़ती जा रही है। आरबीएसके की टीम ने विद्यालय पहुंच छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 21 छात्राएं बीमार मिलीं। टीम ने छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें दवाएं देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उक्त विद्यालय में तीन दिन पहले एक दर्जन छात्राओं की तबियत खराब होने पर विद्यालय की शिक्षक उन्हें लेकर सीएचसी खलीलाबाद लेकर पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने बीमार छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के दौरान उल्टी व वायरल फीवर होने की बात सामने आई। जिस पर सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं। वहीं डा. रचना के नेतृत्व में आरबीएसके की टीम कस्तूरबा आवा...