अमरोहा, अक्टूबर 11 -- रहरा, संवाददाता। शिक्षिकाओं की पिटाई से आहत कक्षा नौ की दो छात्राओं के दीवार कूदकर भागने के मामले में वार्डन व दो शिक्षिकाओं पर आरोप तय हो गए हैं। तीनों से बीएसए डा.मोनिका चौधरी ने स्पष्टीकरण तलब किया है। उधर, सुरक्षा गार्ड पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है। बीती 19 सितंबर की रात रहरई के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दीवार कूदकर कक्षा नौ की दो छात्राएं भाग निकली थीं। अनूपशहर घाट से एक अंत्येष्टि में भाग लेकर लौट रहे रहरा निवासी विशाल त्यागी सहित कार सवार लोगों ने आधी रात छात्राओं को सड़क पर जाते हुए देखा तो उन्हें शक हुआ। अनहोनी का अंदेशा होने पर ग्रामीणों ने कार रोककर छात्राओं से मालूमात की। छात्राओं ने बताया कि वे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में चलने वाले राजकीय हाईस्कूल में कक्षा नौ की छात्राएं हैं। ग्...