मेरठ, दिसम्बर 15 -- खरखौदा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खरखौदा के परिसर में नाले का गंदा पानी भरने से छात्राओं में बीमारी फैलने खतरा बढ़ रहा है। कस्बा स्थित स्कूल परिसर के बाहर नाला है। नाला चौक होने के कारण रविवार को परिसर में गंदे पानी का जलभराव हो गया। इस कारण छात्राओं और शिक्षिकाओं को काफी परेशानी हुई। उन्हें इससे संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। वार्डन निशि चिकारा ने बताया कि नाला चौक होने के कारण काफी परेशानी होती है। नगर पंचायत में शिकायत करने के बाद भी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष राज गौतम ने बताया कि नाले की सफाई कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर की जा रही है। शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...