चंदौली, अगस्त 26 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने सोमवार को शहाबगंज विकास खण्ड क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बयापुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज, ब्लाक कार्यालय और उद्यान विभाग का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने वद्यिालय में छात्राओं की पढ़ाई, भोजन व आवासीय व्यवस्था के बारे में जानकरी ली। उन्होंने पाया कि स्कूल की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और छत से पानी रिसाव हो रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और प्रधान एवं सेक्रेटरी को जिला मुख्यालय की बैठक में तलब किया। वहीं छात्राओं को रसोई में पकौड़ी बनाते देखा। इस पर उन्होंने कड़ा असंतोष जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विद्यालय में...