बोकारो, जनवरी 17 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पेटरवार में शुक्रवार को विद्यालय सभागार में विद्यालय में पढ़ रहे छात्राओं के अभिभावक, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा बैठक की गई। मुख्य रूप से गोमिया विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो जिला महासचिव मुकेश कुमार महतो, जिला परिषद सदस्या माला कुमारी एवं अशोक कुमार मुर्मू शामिल हुए। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि इस तरह के विद्यालय झारखंड के लगभग सभी प्रखंडों में ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। दोनों जिला परिषद सदस्यों ने अभिभावकों से निवेदन किया कि वे अपने अपने बच्चों को बिना वजह छुट्टी के प्रति रूचि नहीं लें। वहीं विद्यालय में किसी तरह की कमी होती है तो बताएं ताकि उसे दूर कराय...