पीलीभीत, सितम्बर 19 -- बीसलपुर। एसडीएम व तहसीलदार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण का किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर वार्डन को सुधार के निर्देश दिए। छात्राओं से वार्ता कर मिलने वाली सुविधाओं व शिक्षा की जानकारी हांसिल की। बीसलपुर एसडीएम नागेंद्र कुमार पांडेय, तहसीलदार हबीब अंसारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर व ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण किया। नगर क्षेत्र में कुछ छात्राएं अनुपस्थित मिलीं। वार्डन स्मृति शुक्ला ने बताया कि बाढ़ आने पर छात्राएं घर पर चली गई थी। कुछ छात्राओं के परिजन घर ले गए। जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में छात्राओं से मिलने वाली शिक्षा व सुविधाओं की जानकारी की। जिस पर छात्राओं ने बताया कि उन्हें कपड़े धोने पड़ते हैं। एसडीएम ने वार्डन को छात्राओं के कपड़...