भदोही, अक्टूबर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विद्यालयों में बच्चों के लिए बनने वाले भोजन और नाश्ता की जांच भी खाद्य विभाग ने शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम खाद्य विभाग की टीम सहायक आयुक्त खाद्य विवेक मालवीय के निर्देशन में जांच की। इसमें चार नमूनों को संग्रहित कर जांच को लैब भेजा गया। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय स्तर से कार्यवाही की जाएगी। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वहिदा में जांच की गई। इसमें दो मसाला और दो सब्जी का नमूना संग्रिहत किया गया। चारों नमूनों को जांच के लिए विभागीय स्तर से लैब भेजा जाएगा। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बातयाा कि दुकानों और प्रतिष्ठानों के साथ ही परिषदीय स्कूल और आवासीय विद्यालयों में भी जांच किए जा रहे हैं। बच्चो...