चतरा, जनवरी 21 -- गिद्धौर प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में नामांकन को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाशपति पातर ने की, जबकि संचालन विद्यालय की वार्डन बिंदु पोद्दार ने किया।बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी शैक्षणिक सत्र में कक्षा छह में कुल 75 छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसके लिए नामांकन पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा दी गई हैं। वर्गवार नामांकन की जानकारी देते हुए बताया गया कि अनुसूचित जाति वर्ग से 13, अनुसूचित जनजाति से एक, अन्य पिछड़ा वर्ग से 33, बीपीएल श्रेणी से 19 तथा माइनॉरिटी वर्ग से नौ छात्राओं का नामांकन प्रस्तावित है।अ...