जहानाबाद, जनवरी 24 -- दृष्टिबाधित छात्रा सृष्टि एवं रिया को सीटेट पास करने पर किया गया सम्मानित राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका सम्मान समारोह जहानाबाद, नगर संवाददाता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन घोसी विधायक ऋतुराज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वार्डन -सह- शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मिल रहे सुविधा के बारे में बताते हुए बालिकाओं के नामांकन के अनुसार शिक्षिकाओं की नियुक्ति हेतु आग्रह विधायक से किया। इन्होंने केंद्र सरकार के तर्ज पर आवासीय विद्यालय में लागू वेतन हेतु निवेदन भी किया जिससे आर्थिक संकटों से गुजरना नहीं पड़े। मौके पर मौजूद भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर ...