गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। रजापुर ब्लाक स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजापुर में बीईओ और प्रधानाध्यापक की एक बैठक आयोजित हुई। इसमें स्कूलों में नामांकन बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अध्यक्षता बीएसए ओपी यादव द्वारा ने की। बीईओ कविता चौहान ने डीबीटी पेंडेंसी खत्म करने, यू डाइस पोर्टल पर सभी अपडेट पूर्ण करना और प्रत्येक विद्यालय में गत वर्ष के सापेक्ष 10 प्रतिशत अधिक नामांकन के लिए सभी प्रधानाध्यापक को आदेश दिए। बीएसए ने सभी विद्यालयों में निपुण प्लस ऐप,शिक्षक डायरी, और शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग अनिवार्य करने के लिए सभी अध्यापकों को निर्देश दिए। इसके अलावा इंस्पायर मानक अवार्ड नामांकन और अन्य सभी एकेडमी बिंदुओं पर की चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...