गंगापार, दिसम्बर 31 -- आदमपुर ग्राम सभा अंतर्गत दुखियापुर में कस्तूरबा गांधी बालिका एकेडमिक ब्लॉक निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था को दी गई जमीन को राजस्व विभाग व नवाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को कब्जा मुक्त कराया गया। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बगल एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार द्वारा दुखियापुर में कस्तूरबा गांधी एकेडमिक ब्लॉक के लिए कार्यदाई संस्था को जमीन उपलब्ध करा दी गई थी। जिस पर ठेकेदार ने कार्य भी शुरू करा दिया। लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा उस जमीन को अपनी जमीन बताकर विवाद शुरू कर दिया गया और कार्य बंद करा दिया। साथ ही उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास भी करने लगे। इसकी जानकारी भाजपा नेता उमेश तिवारी ने उपजिलाधिका...