संभल, जनवरी 23 -- ठंड के मौसम में सुधार होने के उपरांत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं विद्यालय की पीटीआई कमलेश कुमारी के निर्देशन में कराई गईं, जिसमें बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक एवं खो-खो जैसे खेलों का आयोजन किया गया। लंबी कूद प्रतियोगिता में कीर्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीमा द्वितीय और कश्मीरा तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रीति ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय तथा कविता ने तृतीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में रानी प्रथम, मंजू द्वितीय और दुर्गा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में बालिकाओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। इस अवसर पर विद्य...