महाराजगंज, जनवरी 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बीएसए रिद्धी पांडेय ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सुविधाओं, योजनाओं व कार्यक्रमों को बेतहर बनाने के लिए शनिवार को सभी वार्डेन के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। इस दौरान बृजमनगंज और परतावल की स्थिति खराब होने पर सुधार करने की चेतावनी दी। सख्त अल्टीमेटम दिया कि औचक निरीक्षण में कमियां मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने विद्यालय शिक्षिका व स्टाफ की उपस्थिति, छात्राओं की उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता,विद्यालयों में सामानों के रखरखाव,स्वच्छता,खान एकेडमी का संचालन, विज्ञान क्यूरोसिटी कार्यक्रम का संचालन, मीना मंच, खेल गतिविधि आदि की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सभी वार्डेन को विद्यालय का माहौल बेहतर बनाने का निर्देश दिया। विद्यालय कक्ष व परिसर को सुंदर व सुसज्जित बनाए रखने का नि...