अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में संचालित कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को बेड व गद्दे मिलने के बाद अब सर्दियों में नहाने के लिए गरम पानी की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर कस्तूरबा विद्यालयों में सोलर हीटर लगाया जाएगा। सोलर हीटर सीएसआर फंड से स्थापित कराया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है ताकि सर्दियों तक व्यवस्था को पूरा किया जा सके। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में पहले छात्राएं तख्त पर सोती थीं। एसबीआई के माध्यम से विद्यालयों में बेड व गद्दे की व्यवस्था कराई गई। अब सीएसआर फंड से ही सोलर हीटर लगाया जाएगा। छात्राओं को इससे नहाने के लिए गरम पानी उपलब्ध हो सकेगा। जनपद में संचालित 13 कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं की संख्या सभी में लगभग 100 के ...