मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने व रहने वाली सभी बच्चियों को अब तक गर्म कपड़ा नहीं मिल सका है। कुछ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में गर्म कपड़ा मिला है। जबकि कई जगह मिलना बाकी है। इसके लिए विभाग की ओर से अभी तक कागजी कार्रवाई की जा रही है। इससे जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच छात्राओं को रात बीताना पड़ रहा है। इससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। बता दें कि विभाग की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं को गर्म कपड़ा के रूप में स्वेटर व कंबल उपलब्ध कराया जाता है। पिछले तीन दिनों से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे छात्राओं में गर्म कपड़े की जरूरत महसूस की जा रही है। इस बाबत डीपीओ एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि संबंधित वेंड...