चित्रकूट, दिसम्बर 19 -- चित्रकूट। संवाददाता डीएम पुलकित गर्ग ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मऊ में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, टॉयलेट ब्लाक व कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्यों के साथ ही पहाड़ी में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण शुरू न होने की जानकारी पर समीक्षा की। कार्यदायी संस्था राज्य निर्माण निगम एवं श्रम विकास सहकारी संघ को तत्काल निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए। कहा कि सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराए जाएं। कार्यदायी संस्थाओं ने सभी लंबित निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरु कराने का भरोसा दिया। इस दौरान बीएसए बीके शर्मा भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...