रांची, सितम्बर 7 -- रांची। रातू रोड के रहने वाले पंकज मिश्रा ने कसौटी ज्वेलर्स के संचालक विनोद वर्मा और श्वेता वर्मा के विरूद्ध लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में 27 ग्राम सोना की ठगी करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा कि 30 अक्तूबर 2013 से अब तक 27 ग्राम सोना ज्वेलर्स में जमा किया। वापस मांगने पर आरोपियों ने देने से इंकार कर दिया। इस मामले में 2024 में भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मगर, अब तक आरोपियों ने उन्हें सोना वापस नहीं किया है, जिसके बाद वह फिर से थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...