भभुआ, दिसम्बर 25 -- कूड़ा-करकट, जलकुंभी, घास से पट गई सोन नहर की कसेर वितरणी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा पानी, किसानों को सता रही चिंता (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। सोन उच्च स्तरीय नहर से निकली कसेर वितरणी इन दिनों पूरी तरह बदहाली का शिकार हो गई है। वितरणी में जगह-जगह घास, कूड़ा-करकट और जलकुंभी इस कदर फैल गई है कि नहर का पानी आगे बढ़ ही नहीं पा रहा है। नतीजतन वितरणी के अंतिम छोर से जुड़े गांवों के किसानों के खेत में लगी फसल की सिंचाई के लिए परेशान हैं। कुछ किसान मोटर व डीजल पंप चलाकर फसल की सिंचाई कर रहे हैं। लेकिन, जिनके पास यह सुविधा नहीं है उनके पास परेशानी हो रही है। किसान धान की फसल तो किसी तरह उपजा लेते हैं, लेकिन अब चैती फसल के समय पानी की भारी किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शहर के पूरब पोखरा बस स्टैंड पर मिले किसान शमशेर...