भभुआ, जून 7 -- सोन उच्च स्तरीय नहर के बसंतपुर फॉल से माइनर में छोड़ा जाता है पानी भगवानपुर के अलावा भभुआ प्रखंड के भी कई मौजा में होती है सिंचाई (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। कसेर माइनर में पानी नहीं आने से धान का बिचड़ा डालने में बाधा उत्पन्न हो रही है। किसानों का कहना है कि भगवानपुर की सोन उच्च स्तरीय नहर में ही पानी नहीं आया है, तो इस माइनर में कहां से पानी आएगा। खेतीबारी के लिए पर्याप्त बारिश तो हुई नहीं, इसलिए हम किसान डीजल पंप, मोटर, समरसेबल से खेत में पानी भरकर धान का बिचड़ा डाल रहे हैं। इसपर अतिरिक्त खर्च हो रहा है। किसानों ने कहा कि मौसम का कोई ठीक नहीं है। किसानों ने बताया कि ज्यादा दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई तो फसल के डूबने और बारिश नहीं होने व नहर में पर्याप्त पानी नहीं रहने तथा उसका पानी टेल तक नहीं पहुंचने से सुखाड़ की आश...