मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 21 -- थाना क्षेत्र गांव कसेरवा में घर के पास खड़ी बल्ली को हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के महिलाओं व लोगों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया। घटना की सूचना पर गोयला पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली । पुलिस ने मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी यूसुफ के मकान के पास बल्ली लगी हुई थी , इस दौरान गांव के ही मुनसीब ने बल्ली हटाने को कहा इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हो पड़ी और देखते ही देखते दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मौके पर आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट वह लाठी डंडे चल पड़े इस दौरान दोनों और से महिलाएं भी आम...