अयोध्या, सितम्बर 2 -- बाबा बाजार। तहसील रुदौली के ग्राम पंचायत कसारी में सोमवार को उचित दर विक्रेता का चुनाव संपन्न हुआ। एसडीएम रुदौली विकास धर द्विवेदी और थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद की निगरानी में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। विकास खंड मवई के एडीओ आईएसबी श्रीकांत और अन्य कर्मचारियों ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया। चुनाव में कुल चार महिला स्वयं सहायता समूहों ने हिस्सा लिया।दो व्यक्तिगत उम्मीदवार रंजना सिंह और पूनम सिंह ने भी आवेदन किया। निषाद महिला समूह निर्विरोध विजयी हुआ। एसडीएम ने बताया कि पिछले दो साल से लगातार टल रही बैठकों के बाद आखिरकार सोमवार को चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...