बोकारो, जनवरी 23 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड में अवैध बालू आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है। गुरुवार दोपहर मंजूरा निवासी समाजसेवी रुपेश कुमार महतो के नेतृत्व में युवाओं और स्थानीय लोगों ने बगियारी मोड़ के पास सड़क पर उतरकर अवैध रूप से बालू ढो रहे ट्रैक्टरों को रोक दिया और उन्हें वापस लौटने को मजबूर कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक्सप्रेसवे और अन्य सड़क निर्माण कार्यों के नाम पर खेतको व आसपास के इलाकों से गैर कानूनी तरीके से बालू उठाया जा रहा है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि सरकारी राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है। वहीं, स्थानीय लोगों को अपने घरों के निर्माण के लिए बालू नहीं मिल पा रहा है। बताया गया कि एक दिन पहले भी युवाओं ने अवैध ढुलाई को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार...