बोकारो, सितम्बर 17 -- पिछले सात साल से विवादित कसमार मुख्य चौक की सड़क का निर्माण कार्य मंगलवार को हुआ। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उक्त सड़क निर्माण कार्य कुछ विवादों के कारण सात साल से निर्माणाधीन था, जिससे उक्त सड़क में बने गड्ढे से अब तक दर्जनों लोग गिरकर जख्मी हो चुके थे। उक्त स्थल पर सड़क निर्माण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सूरज जायसवाल ने पहल करते हुए रैयत शैलेंद्र कुमार मिश्रा व अन्य रैयतों से बातचीत की, जिसके बाद रैयतों ने उक्त जमीन पर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी। इसके बाद ग्रामीणों व रैयतों की उपस्थिति में जैनामोड़ के संवेदक अजय सिंह ने कसमार स्कूल चौक में अधूरे सड़क निर्माण की कालीकरण कर दी। स्कूल चौक में सड़क निर्माण से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए रतन कुमार चौबे, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सुनील जायसवाल, चंद्रशेखर ठाकुर व अन्य ...