बोकारो, जनवरी 23 -- कसमार, प्रतिनिधि । पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य फारुक अंसारी के निर्देशन व अशोक कुमार रजवार एवं प्रशांत कुमार ओझा के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में छात्रों-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सैक रेस, स्लो साइकिल रेस और 100 मीटर दौड़ समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। फुटबॉल में जूनियर बालक वर्ग की टीम विजेता बनी, जबकि क्रिकेट में सीनियर बालक वर्ग की टीम ने बाजी मारी। शिक्षकों और छात्रों के बीच आयोजित मैत्री फुटबॉल मैच भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गयी, जिसमें विभिन्न वर्गों के विद्या...