मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नगर निगम की ओर से 17 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जाएगा जो 29 अक्टूबर को छठ महापर्व के समापन तक चलेगा। बुधवार को कष्टहरणी घाट पर महापौर कुमकुम देवी सहित उपमहापौर और वार्ड पार्षदों द्वारा सुबह 8:30 बजे श्रमदान कर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अभियान के दौरान वृक्षारोपण, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी निबंध प्रतियोगिता, एक पत्र अभिवावक के नाम, स्वच्छता रैली आदि कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान दुर्गापूजा पंडाल में बेहतर सफाई व्यवस्था, प्लास्टिक मुक्त तथा गीला-सुखा कचरा पृथक करने वाले एवं स्वच्छता मानक को पूरा करने वाले पूजा पंडालों को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...