नई दिल्ली, जनवरी 14 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि कश्मीर में मस्जिदों और इमामों की जानकारी जुटाना मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी जुटाने की जरूरत है तो इसकी शुरुआत देश भर के मंदिरों से होनी चाहिए। मुफ्ती ने मस्जिदों के लिए जारी किए गए नवीनतम आदेश पर कहा कि पहले मंदिरों में पुजारियों के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए। यह पता लगाना चाहिए कि शूद्र किस मंदिर में जा सकते हैं और ब्राह्मण किसमें जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास जम्मू-कश्मीर में मस्जिदों की संख्या और उनकी जमीन का रिकॉर्ड पहले से ही मौजूद है, लेकिन अब, मौलवियों, इमामों का विवरण, उनकी तस्वीरें, आधार कार्ड मांगना आदि मुसलमानों को डराने का प्रयास...