कुशीनगर, जनवरी 15 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 32वीं राजा इंद्रजीत प्रताप शाही आल इंडिया मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला तरया सुजान व तमकुहीराज के जूनियर टीमों बीच खेला गया, जिसमें टाईब्रेकर से तमकुहीराज की टीम जीत हासिल कर जूनियर चैम्पियन का ट्राफी प्राप्त किया। वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता व कश्मीर के बीच हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में कश्मीर ने कोलकाता को 1- 0 से पराजित किया। फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में ट्रांसपोर्ट क्लब तमकुहीराज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में यूनाइटेड क्लब कश्मीर व डनलप क्लब वेस्ट कोलकाता के बीच खेला गया। खेल के शुरुआत से ही दोनों ही टीम रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के गोल पोस्ट में गोल करने का प्रयास करती रहीं...