वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी। कश्मीरीगंज स्थित दाहचौक (भेलूपुर) में 24 वर्षीय शनि कुमार चौबे ने सोमवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि वह अवसादग्रस्त था। वह मोतिहारी (बिहार) का रहने वाला था। एक महीने पहले ही वह अपने चचेरे भाई के पास रहने आया था। दाहचौक इलाके में वह किराये के कमरे में चचेरे भाई के साथ रहता था। बताया जाता है कि शनि यहां इवेंट मैनेजमेंट करने लगा था। साथ ही नौकरी की भी तलाश कर रहा था। मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने आसपास पूछताछ की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शनि सोमवार रात घर में अकेले था। चचेरा भाई कहीं काम से गया था। इस दौरान शनि ने फांसी लगा ली। देर रात चचेरा भाई घर लौट तो देखा वह फंदे से लटका था। उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...