अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की छात्रा कशिश राणा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय, परिवार और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। हाल ही में क्रीडा भारती द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा कशिश राणा ने पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्हें दिल्ली में आयोजित समारोह में Rs.25,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष श्याम कुंतैल ने कहा कि कशिश राणा ने अपनी लगन, परिश्रम और उत्कृष्टता के बल पर तीसरा स्थान अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि कशिश की यह सफलता न केवल स्कूल बल्कि पूरे ब्रज प्रांत के लिए गर्व का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...