मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के विजयपुर गांव में तुर्कान मोहल्ले में बीती रात हजरत सूफी बाबा सफीउल्लाह शाह दाता रहमतुल्लाह की याद में उर्स का आयोजन किया गया। उर्स में दूरदराज से जायरीनों ने शिरकत की। नगर क्षेत्र के कव्वाल कुद्दी वारसी वाराणसी के मुन्ना आजाद, सहजरी प्रयागराज के महबुन निजामी एवं अन्य कव्वालों ने अपने फन से महफिल में समां बांध दिया। कमेटी की ओर से कव्वाल पार्टियों की खातिरदारी की गई। सदर मोहम्मद हामिद खां,गुलाम रसूल, मुमताज अहमद अंसारी,नफीस अहमद,मंजूर हसन,मोइन,प्रिस खान,मेराज, सरफराज,सेराज अहमद, गद्दीनसीन सूफी सेराजुल्ला उर्फ सेराज बाबा ने शिरकत किया। थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय दो प्लाटून पीएसी के जवानों के साथ मेले में चक्रमण करते रहे। उर्स में काफी चहलपहल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...