कन्नौज, दिसम्बर 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर की प्रोफेसर कालोनी निवासी कवि सुरेशचंद्र दुबे धक्कड़ की हास्य व्यंग कविताओं से जुड़ी पुस्तक तू तू मैं मैं प्रकाशित हुई है। इस पुस्तक में मनोरंजन, संदेशपरक व शिक्षाप्रद करीब आधा सैकड़ा से भी अधिक हास्य कविताएं हैं। जो बच्चों को संस्कार के साथ-साथ शिक्षा के उद्देश्य बताने के अलावा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही पढ़ने वालों का भरपूर मनोरंजन भी करेंगी। बाबा हरिपुरी इंटर कॉलेज कसावा से सेवानिवृत शिक्षक नगर के मोहल्ला प्रोफेसर कालोनी के रहने वाले कवि सुरेशचंद्र दुबे धक्कड़ की शाहदरा दिल्ली से उत्कर्ष प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। कवि की यह पुस्तक हास्य व्यंग्य पर आधारित कविताओं का संग्रह है, जिसमें राजनीति पर तीखे व्यंग्य किए गए हैं, वहीं समसामयिक और समाज से जुड़ी हास्य व्यं...