रुडकी, दिसम्बर 28 -- वर्ष 2025 की विदाई बेला पर साहित्यिक संस्था कविता कारवां के तत्वावधान में उत्तराखंड के संस्कृत शिक्षा निदेशक रह चुके साहित्यकार डॉ. आनंद भारद्वाज के काव्य संग्रह 'बस यूं ही' का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का आयोजन साहित्यकार अर्चना त्यागी के आवास 'उत्सव' में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गोपाल शर्मा ने दिल्ली के विविध रूपों को उकेरती रचना से किया। सौ सिंह सैनी ने नीरज की प्रसिद्ध कविता सुनाई। कृष्ण सुकुमार ने चयनित शेर प्रस्तुत किए, जबकि डॉ. श्रीगोपाल नारसन ने नवाज देवबंदी की रचना और मां पर स्वरचित कविता सुनाकर सराहना बटोरी। कविता कारवां के संयोजक पंकज त्यागी असीम ने गजल प्रस्तुत की। अनुपमा शर्मा, डॉ. शालिनी जोशी पंत, निखिल पंत, श्याम कुमार त्यागी, नवीन शर...