अल्मोड़ा, दिसम्बर 10 -- अल्मोड़ा। बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का आज फैसला हो जाएगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आमने-सामने का मुकाबला है। बार एसोसिएशन में 506 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। अधिवक्ता सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हो गया है। दो बजे मतदान संपन्न होगा। इसके बाद तीन बजे से मतगणना होगी। मतगणना पूरी होते ही विजेताओं के नाम की घोषणा होगी। इस बार अध्यक्ष पद पर कविंद्र और गजेंद्र व उपाध्यक्ष में हरीश लोहुमी और कुंदन लटवाल के बीच सीधा मुकाबला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...