फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। अपना गौरवशाली फतेहपुर जिला आज 199 वर्ष का हो जाएगा। 10 नवम्बर को 199वीं वर्षगांठ यानि स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कहीं केक कटेंगे तो कहीं गोष्ठियां आयोजित होंगी। विभिन्न वर्ग के लोगों ने 10 नवम्बर 1826 को स्थापित हुए अपने जिले की गरिमा और इतिहास के बारे में जानकारियां साझा कीं। लोग अपने जिले के गौरवशाली इतिहास पर गर्व महसूस करते हैं। साहित्यकारों ने कहा कि अपने जनपद में गंगा यमुना तहजीब के साथ साथ गौरवमयी इतिहास का गवाह है। वहीं अन्य गणमान्यों का कहना रहा है कि शहर से हटकर विकास की गंगा गांवों तक बहनी चाहिए। जिससे समुचित विकास हो सके। समाजसेवी एवं अन्य वर्ग के लोगों को अपने जिले के स्थापना दिवस पर गर्व तो है लेकिन कहीं न कहीं जिले में लगा पिछडे़पन के दाग पर रंज भी है। फतेहपुर को जनपद के रूप में पहचान ...