मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता।सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रहने वाले आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' की ओर से शनिवार को शहर के भीटी रोड निजामुद्दीनपुरा स्थित होटल व्हाइट पैलेस में शौर्य सम्मान आयोजित किया गया है। इसमें सेना के शहीद जवानों के परिजनों, वीरता के लिए पदक पाने वाले रिटायर फौजियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, अग्निशमन कर्मियों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस फोर्स, अग्निशमन एवं अन्य आपात सेवाओं के साथ सेना के जवानों की हौसलाअफजाई करना है। उनके कार्यों की सराहना करना है, जिसे वह अपने जान की बाजी लगाकर करते हैं। शहर के लोग सुरक्षित महसूस कर सकें, इसके लिए प्राण-प्रण से ये जवान दिन-रात लगे रह...