हरिद्वार, अगस्त 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। दिव्य गंगा सेवा मिशन ट्रस्ट 31 अगस्त को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल कांगड़ी ऑडिटोरियम में भव्य दिव्य गंगा महोत्सव आयोजित करेगा। ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक केशव पांडे ने बताया कि पहली बार संस्था दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन कर रही है। इसमें गंगा की निर्मलता, चुनौतियां, समाधान तथा मानवीय स्वास्थ्य पर एक दिवसीय विचार मंथन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, अति विशिष्ट अतिथि रामभद्राचार्य दिव्यांग विवि के कुलपति प्रो. शिशिर पांडे रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...