लखनऊ, दिसम्बर 29 -- नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को हजरतगंज में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान चौदह मार्गों के ट्रैफिक संचालन में फेरबदल किया गया है। हजरतगंज में वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। यह केवल मल्टीलेवल पार्किंग तक ही जा सकेंगे। - महानगर, गोमतीनगर, यूपीटेक चौराहे से वाहन सिकंदरबाग चौराहा से सहारागंज मॉल, चिरैयाझील तिराहे के बजाए सप्रू मार्ग तिराहा, डनलप तिराहा, सहारागंज तिराहा होकर सहारागंज मॉल पार्किग तक जा सकेंगे। -सहारागंज तिराहे से वाहन डनलप तिराहे, पुलिस आयुक्त आवास, सप्रू मार्ग तिराहे के बजाए सिकंदरबाग चौराहे से सप्रू मार्ग होकर जा सकेंगे। -डनलप तिराहा, पुलिस आयुक्त आवास से वाहन सेंट फ्रांसिस, बैंक ऑफ इडिंया, अल्का तिराहे के बजाए सहारागंज, सप्रू मार्ग होकर गुजर सकेंगे। -हजरतगंज चौराहे से वाहन अल्का तिराहा या मेफेयर तिरा...