लखीमपुरखीरी, जनवरी 4 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। नगर की बदहाल सड़कों, जाम नालियों, गंदगी, पेयजल संकट और लंबित पेंशन मामलों से जूझ रही जनता को राहत देने के नाम पर नगर पालिका परिषद जिला समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके तहत 6 से 16 जनवरी तक नगर के आठ स्थानों पर समाधान कैंप लगाने का एलान किया गया है। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू का दावा है कि इन कैंपों में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन समेत पेयजल, बिजली, सड़क, नाला-नाली और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। प्रत्येक कैंप में अधिकारी, कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात रहेंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या इस बार सच में समाधान होगा। नगरवासियों का कहना है कि इससे पहले भी ऐसे कैंप लगा...